इटली में एक बार फिर आए भूकंप के झटके। इटली के मध्य हिस्से में रविवार तड़के 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया जिसकी वजह से कई मकान ढह गए। हालांकि, इस आपदा में अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है। रिपोर्टों के मुताबिक, भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार छह बजकर 40 मिनट पर आया। भूकंप के झटके रोम से वेनिस तक महूसस किए गए। इसका केंद्र छोटे शहर नोर्सिया के उत्तर में छह किलोमीटर की दूरी पर था।
इससे महज चार दिन पहले ही मध्य इटली में 5.5 और 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूगर्भीय हलचल से प्रभावित इस क्षेत्र में 24 अगस्त को एक बड़ा भूकंप आया था जिसमें करीब 300 लोगों की जान चली गयी थी।
हाल में आए कई भूकंपों के बाद नोर्सिया, कास्टेलेसांटागेलो, प्रीसी और विस्सो जैसे शहरों में लोग भयभीत हैं। कई लोग तो अपनी कारों में ही सोते हैं या समुद्रतट पर चले जाते हैं।