नेता के अंतिम संस्कार में पोल डांस

0
पोल डांस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ताइवान में एक नेता के अंतिम संस्कार में 50 पोल डांसर्स के पोल डांस करने पर चीन में जमकर चर्चा हो रही है। मंगलवार को हुए इस अंतिम संस्कार के वीडियो वायरल हो गए हैं। चियाई शहर में निकली इस अंतिम यात्रा में पोल डांसर जीपों पर पोल डांस कर रही हैं। आपको बता दें कि स्थानीय नेता तुंग सियांग का पिछले महीने निधन हुआ था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सियांग के परिवार का कहना है कि वो ज़िंदादिल इंसान थे और मौजमस्ती पसंद करते थे इसलिए उनके सम्मान में ऐसा किया गया।

इसे भी पढ़िए :  कतर की राजकुमारी के सेक्स स्केंडल वाली खबर निकली फर्जी, फोटो भी गलत

संगीत के शोर और रंग-बिरंगी जीपों पर पोल डांस करती महिलाओं के काफिले ने शहर में ट्रैफ़िक थाम दिया। इस अंतिम यात्रा में संगीत बैंड, ढोल और तमाशे भी थे। तुंग सियांग शहर के चर्चित व्यक्ति थे और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। 76 वर्ष की उम्र में दिसंबर में उनका बीमारी से निधन हो गया था। उनके भाई ने स्थानीय मीडिया से कहा, “अंतिम संस्कार से दो दिन पहले आए सपने में उन्होंने बताया था कि वो ऐसा अंतिम संस्कार चाहते हैं।”
अगले पेज पर देखिए- अंतिम संस्कार में हुए पोल डांस का वीडियो

इसे भी पढ़िए :  इस कपल को कॉन्डम की जगह प्लास्टिक थैली इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, पहुंचे हॉस्पिटल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse