स्कॉटलैंड के कुइलिन पर्वतीय क्षेत्र को साइकिल से नापने वाले जांबाज़ साइकिल सवार डैनी मैकआस्किल ने इस बार नया कारनामा किया है। अब उन्होंने स्पेन के ग्रैन कानारिया द्वीप समूह को अपनी साइकिल से नापने का काम किया है। यह हैरतअंगेज़ इसलिए है क्योंकि उन्होंने साइकिल सड़कों पर नहीं बल्कि पूरे द्वीप समूह में बने घरों की छतों पर चलाई और ज़्यादा समय तो छतों की बाउंडरी वॉल्स पर चलाई। इस दौरान कई बार वे इतनी पतली दीवारों पर साइकिल चलाते दिखे कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यही वजह है कि इस पूरे करतब का उनका वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुका है। एक सप्ताह में इस वीडियो को 70 लाख बार देखा गया।
एक छत पर जब वे साइकिल पर बैठे तो किसी को विश्वास न था कि वह छत की पतली दीवारों से साइकिल समेत छलांग लगाकर एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुँच भी जाएंगे। उनके इस वीडियो के 45वें सेकेंड पर आपको द्वीप की ख़ूबसूरती की झलक मिलती है। एक मिनट सातवें सेकेंड पर नज़र आने वाला स्टंट पूरी तरह परफ़ेक्शन की मांग करता है। एक तरह से वह इसमें मौत से आंख-मिचौली करते दिखते हैं और आख़िर में साइकिल समेत समुद्र में छलांग लगा देते हैं।
अगले पेज पर देखिए – वीडियो