उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी को नहीं आने देंगे मुस्लिम वोटर: मायावती

0
मायावती ने

बसपा सुप्रीमों मायावती का मानना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमान वोटर 2014 की तरह अपने वोटों को बंटने नहीं देंगे और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकेंगे।

मायावती ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ना सिर्फ़ यूपी बल्कि पूरे देश में मुसलमान वोट बंटा हुआ था, लेकिन इस बार मुस्लिम समुदाय समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी तोड़फोड़ को देख रहा है और इसी वजह से समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मुसलमान वोट इस बार बीएसपी को जाएगा और जहां तक कांग्रेस की बात है वो यूपी में कहीं नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  POK नहीं, पाक अधिकृत इंडिया कहें: अनिल दवे

इस दौरान मायावती ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1995 में मुझ पर समाजवादी पार्टी के युवाओं के हमले की साज़िश मुलायम सिंह यादव ने ही तैयार की थी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाते मायावती ने कहा कि वह भी अपने पिता की तरह ही हैं, जो हिंसा के लिए युवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: ACB ने वक्फ बोर्ड के कार्यालय में मारा छापा

मायावती ने यूपी चुनाव में कांग्रेस की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कहीं नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  BJP विधायक ने ही उठाए मोदी सरकार पर सवाल,कहा-'सिर्फ अडाणी-अंबानी का विकास कर रही सरकार'

साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जिन भी विकास योजनाओं का एलान कर रही है वह सभी मेरे समय पर शुरू की गई थीं, सपा सरकार ने सिर्फ़ इन योजनाओं का नाम बदला है।