नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार(14 अक्टूबर) से शुरू हो रही अपनी गुजरात यात्रा के दौरान पिछले वर्ष पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में मारे गये समुदाय के युवकों के परिजनों से मिलेंगे।
केजरीवाल के इस कदम को सत्तारूढ़ भाजपा ने ‘जातिवादी राजनीति’ और ‘स्टंट’ करार दिया है। आप की गुजरात इकाई द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार केजरीवाल राज्य में चार दिन बितायेंगे। उनकी यात्रा 14 अक्तूबर से शुरू हो रही है।
केजरीवाल की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का हिस्सा है। हालांकि भाजपा ने केजरीवाल के इस कदम को ‘राजनीतिक स्टंट और नाटक’ करार दिया है।
अपनी यात्रा के तहत 14 और 15 अक्तूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री मेहसाणा और अहमदाबाद में मारे गये पटेल युवकों के परिजनों से मिलेंगे।
पिछले वर्ष 25 अगस्त को जीएमडीसी मैदान में विशाल रैली के बाद आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद राज्यभर में फैली हिंसा में समुदाय के कम से कम 12 युवकों की मौत हो गयी थी।