करप्शन की हद: सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं केजरीवाल

0
केजरीवाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः दौरा सरकारी मगर काम राजनीतिक। जी हां अरविंद केजरीवाल पर एक और आरोप सामने आया है। आरटीआई से पता चला है कि पिछले 19 महीने में कुल 23 सरकारी दौरे उन्होंने दिल्ली से बाहर किए। इंडिया संवाद वेबसाइट की खबर के मुताबिक रिकॉर्ड में भले ही ये यात्राएं सरकारी दौरे के रूप में दर्ज रहीं मगर इस बहाने केजरीवाल ने गोवा, पंजाब, गुजरात, पटना आदि स्थानों पर पार्टी का प्रचार किया। क्योंकि दिल्ली सरकार का गोवा, पंजाब और गुजरात के शहरों में ऐसा कोई आधिकारिक कार्य नहीं था। जहां केजरीवाल को सरकारी दौरे पर मुख्यमंत्री की हैसियत से पहुंचना जरूरी था। सरकारी दौरे के बहाने संबंधित राज्यों में राजनीतिक कार्यक्रम का यह सिलसिला पांच मार्च 2015 से 17 अक्टूबर 2016 के बीच हुआ।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का क्रांगेस को जवाब 'आपने जब चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था'

1

2

3
अगले पेज पर पढ़िए- कब-कब हुआ दौरा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse