पीएम का वेमुला की आत्महत्या की बजाए उसकी जाति की जांच कराना दुखद: केजरीवाल

0

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज(24 अगस्त) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्वालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या की बजाए उसकी ‘‘जाति’’ की जांच कराना ‘‘दुखद’’ है।

आप प्रमुख ने कहा कि रूपनवल आयोग की पड़ताल के उलट लोग इस बात को लेकर ‘‘आश्वस्त’’ हैं कि भाजपा ‘‘दलित विरोधी’ है और ‘‘मोदी का मानना है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  'मोदी सरकार ने प्रचार पर खर्च किए जनता के 2000 करोड़ रुपये'

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मोदीजी आयोग की रिपोर्ट कुछ भी हो, लोग मान चुके हैं कि भाजपा दलित विरोधी है। दुखद है कि आत्महत्या की बजाए आप उसकी जाति की जांच करा रहे हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार सभी दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी रक्षामंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, विभिन्न मुद्‌दों पर हुई चर्चा

आप भाजपा को निशाने पर लेती रही है और गुजरात सहित अलग अलग राज्यों में हाल में दलितों पर हुए हमले को लेकर उसे घेरने की कोशिश कर रही है। उसकी पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दलितों के लिए एक अलग घोषणापत्र जारी करने की भी योजना है।

इसे भी पढ़िए :  बजट 2017 में मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत देने का फैसला