एक सितंबर से भारत का ‘ऐतिहासिक’ दौरा करेंगे मिस्र के राष्ट्रपति  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी एक सितंबर से भारत का ऐतिहासिक दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद और आर्थिक सहयोग बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  चीन में न चली अमेरिका की चाल, CIA के जासूसों का हुआ बुरा हाल

विदेश मंत्रालय ने उनके तीन दिन के दौरे की घोषणा करते हुए कहा कि सिसी के साथ मिस्र के मंत्रियों, अधिकारियों और उद्योगपतियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा। सिसी दोनों देशों के बीच पहले से मजबूत साझेदारी को नयी गति देने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘सीरियाई सेना के शिविर पर हवाई हमला, 30 सैनिकों की मौत’

सिसी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति और कई दूसरे नेताओं से मिलेंगे। मिस्र में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने काहिरा में कहा कि राष्ट्रपति सिसी का दौरा ऐतिहासिक होगा और यह दोनों देशों की पहले से मजबूत साझेदारी को नयी गति देगा।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय नौसेना को मिलेगी ये विध्वंसक मिसाइलें, ओबामा सरकार ने दी हरी झंडी