उत्तर कोरिया के खिलाफ़ अमेरिका ने कसी कमर

0
उत्तर कोरिया

वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है। उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु खतरे से निपटने के लिए अमेरिकी सेना नए-नए हथियारों का परीक्षण करने जा रही है। अमेरिका ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते वह अपनी तरह के एक पहले मिसाइल इंटरसेप्टर का परीक्षण करेगा। यह मिसाइल किसी भी अंतर्द्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को रोककर उसे तबाह करने में सक्षम होगा। ऐसे ही एक हथियार का परीक्षण हाल ही में उत्तर कोरिया ने किया था।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे तोड़ा मलाला यूसुफजई का दिल ? यहां पढ़ें

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, इस परीक्षण के लिए अमेरिकी सेना एक मिसाइल को मार्शल आइलैंड्स से लॉन्च करेगी और फिर इस मिसाइल को निशाना बनाने के लिए कैलिफोर्निया स्थित एक बेस से मिसाइल इंटरसेप्टर को छोड़ा जाएगा। यह मिसाइल इंटरसेप्टर अंतरिक्ष में ही मिसाइल पर वार कर उसे तबाह कर देगा। यह पहला मौका है जब अमेरिकी सेना ग्राउंड-बेस्ड इंटरसेप्टर को इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल के खिलाफ टेस्ट करेगी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने किया पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का परीक्षण, रेंज 450 किलोमीटर

यह परीक्षण मंगलवार को होना है। पिछले कुछ समय के दौरान उत्तर कोरिया ने कई बलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है और इनमें से कई परीक्षण सफल रहे हैं। हाल ही में 21 मई को भी उत्तर कोरिया ने ऐसे ही एक मिसाइल का टेस्ट किया था। जापान के रक्षामंत्री ने उत्तर कोरिया के इस परीक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया का यह मिसाइल नॉर्थ कोरिया की पूर्वी तटरेखा से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में गिरा। 14 मई को उत्तर कोरिया द्वारा एक परीक्षण के दौरान छोड़ा गया मिसाइल 2,100 किलोमीटर से ऊपर की ऊंचाई तक पहुंचा। विशेषज्ञों के मुताबिक, हालिया परीक्षणों में उत्तर कोरिया ने दिखा दिया है कि वह अमेरिका के गुआम क्षेत्र को निशाना बना सकता है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग-उन ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके न्यूक्लियर मिसाइल अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी क्लिंटन ने ढूंढा ट्रंप का तोड़, टिम केन को मैदान में उतारा