ऐसी ख़बर थी कि बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नरगिस फाखरी हमेशा के लिए बॉलीवुड और भारत छोड़ कर चली गई। ऐसी खबरे तब आनी शुरू हुई थी जब वो ‘हाउसफुल 3’ का प्रमोशन बीच में ही छोड़ अपने घर अमेरिका चली गई थी। हालांकि बाद में यह खबरे सामने आई थी कि उदय चोपड़ा द्वारा दिल तोड़े जाने के बाद नरगिस सब कुछ छोड़ छाड़ कर भारत दूर चले जाने का फैसला कर लिया।
और अब नरगिस ने इन सब पर चुप्पी तोड़ी और कहा ये सब सिर्फ अटकलें थीं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने बताया, ‘जब मैं यहां आई तो आर्सेनिक और लीड पॉइजनिंग से पीड़ित थी, कोई नहीं जानता था कि मुझे क्या हुआ है। लीड शरीर में पानी और खाने के जरिए पहुंच सकता है। डॉक्टरों ने मेरा टेस्ट किया तो वह डर गया, क्योंकि मात्रा काफी ज्यादा थी। मैंने उनसे पूछा कि मुझे क्या करना होगा। तभी मैंने मेरा इलाज खुद किया। मैंने इसके बारे में रिसर्च किया और फिर आयुर्वेद से खुद ही इलाज किया। फिर छह महीने बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया तो कुछ नहीं निकला। डॉक्टर इस पर हैरान थे।’