सिंगर अभिजीत को ट्विटर पर अभद्र ट्वीट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी की शिकायत पर की गई थी। अभिजीत भट्टाचार्या की गिरफ्तारी पर स्वाती ने मुंबई पुलिस को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया । उन्होंने लिखा, वो पकड़े जाने पर रोया और अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। बता दें कि गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया।
बता दें कि इससे पहले सिंगर अभिजीत को आप नेता से बदतमीजी करना महंगा पड़ा था। अपने बयानों की वजह से अकसर विवादों में रहने वाले अभिजीत पर आप नेता प्रीती शर्मा मेनन ने शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल कुछ दिन पहले अभिजीत ने ट्विटर पर महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जब आप नेता प्रीती समेत दूसरी महिलाओं ने अभिजीत के गलत रवैये का विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ भी तरह बात की। प्रीती ने जब अभिजीत की बदतमीजी को लेकर पुलिस कमिश्नर को ट्वीट किया तो उन्होंने उनके साथ गाली-गलौच की। अभिजीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
The filthy coward wept in front on police & deleted all tweets! Scum. https://t.co/JwdJBYp7Km
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 26, 2016
Huge victory Abhijeet arrested by @MumbaiPolice kudos to @PreetiSMenon learn this lesson filth! @Manekagandhibjp
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 26, 2016