आप सरकार की ओर से लिए गए ‘गैरकानूनी’ निर्णयों पर उप राज्यपाल नजीब जंग के बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधा प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मोदीजी की पूरी सोच नकारात्मक है। ख़ुद कुछ अच्छा कर नहीं सकते। दूसरे अच्छा काम करते हैं तो overturn करा देते हैं’।
मोदीजी की पूरी सोच नकारात्मक है। ख़ुद कुछ अच्छा कर नहीं सकते। दूसरे अच्छा काम करते हैं तो overturn करा देते हैं https://t.co/pQFzWIY94l
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2016
आपको बता दे नजीब जंग ने कहा था कि बीते डेढ़ वर्षों में केजरीवाल सरकार ने कई गैरकानूनी और अवैध निर्णय लिए हैं। और वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ओर से लिए गए ‘अवैध फैसलों’ को पलटने की प्रक्रिया में है। ताकि दिल्ली की छवि को नुकसान ना पहुंचे। और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम का दिल्ली सरकार में कोई दखल नही है।