देशभर में बच्चों पर हो रहे यौन शोषण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इन वारदातों पर रोक लगाना जैसे नामुमकिन होता जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यौन शोषण के खिलाफ एक बड़ी पहल की है। बच्चों के यौन शोषण की शिकायत करने के लिए मंत्री मेनका गांधी ने ई-बॉक्स लॉन्च किया। इस ऐप के जरिए बच्चों पर होने वाले यौन शोषण के खिलाफ शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकेगी। इसका पूरा नाम पोक्सो ई-बॉक्स लॉन्च है।
अगर पुलिस नहीं सुनती, तो ऑनलाइन दर्ज करें शिकायत
कई मामलों में देखा जाता है कि पुलिस आरोपी पक्ष से प्रभावित होकर या लापरवाही के चलते पीड़ित पक्ष की शिकायत नहीं दर्ज करती। ऐसे में लोग अब वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
बड़ा सवाल – क्या पिछले इलाकों में कारगर होगी मेनका की मुहिम
मेनका गांधी की राज्यमंत्री कृष्णा राज का भी मानना है कि जिन बच्चों के पास शिकायत करने का कोई रास्ता नहीं था। अब वह इस वेबसाइट के माध्यम से लाभ उठा सकेंगे। लेकिन कृष्णा राज को यह भी लगता है कि गांव में रहने वाले 70 फीसदी बच्चे इस वेबसाइट तक पहुंचेंगे या नहीं कहना मुश्किल है। क्योंकि जिनके पास वेबसाइट तक पहुंचने की सुविधा नहीं है। हमें ऐसे बच्चों पर भी ध्यान देना चाहिए।
1998 में शुरू की थी चाइल्ड लाइन
मेनका गांधी इसकी शुरुआत से काफी आश्वस्त हैं। उनका मानना है कि जिस प्रकार 1998 में चाइल्ड लाइन शुरू की थी और उसका अच्छा परिणाम आया और 14 लाख शिकायतें हर महीने आती थीं। इसी प्रकार ई-बॉक्स वेबसाइट से भी यौन उत्पीड़न संबंधी शिकायते भी उन तक पहुंच पाएंगी।