कश्मीर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कथित आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद तो जैसे कश्वीर की शांति पूरी तरह भंग हो गई। पथराव और प्रदर्शन के बीच कश्मीर घाटी में अब तक कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं। इस कहानी में एक नया अध्याय उस वक्त जुड़ गचा जब दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अलगाववादी आतंकवादियों ने शनिवार को एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इस घटना में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, “सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल खुर्शीद अहमद गनई ड्यूटी के लिए कोइल गांव स्थित अपने घर से निकले ही थे कि आतंकवादी सामने आ गए और काफी करीब से उन्हें गोली मार दी। उनकी घटनास्थल पर ही जान चली गई।”
आपको बता दें कि दो दिन पहले पुलवामा जिले में ही भीड़ में छिपे आतंकवादियों ने भीड़ नियंत्रित कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंके थे, जिसमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। शनिवार को पुलिसकर्मी की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।