आगामी चुनावों में सबसे ज्यादा हवा में उड़ेंगे बीजेपी नेता

0

अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव के होने वाले है। जिसके  लिए सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। हवाई चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों नें हैलीकॉप्टर बुक करने शुरू कर दिये है। वैसे तो सभी राजनीतिक पार्टी अपने वीवीआईपी नेताओं के लिए हैलीकॉप्टर का इंतजाम करने में लगी हुई हैं लेकिन बीजेपी इन सबसे आगे है। बीजेपी अपने सभी वीवीआईपी नेताओं को उड़नखटोले से चुनाव का प्रचार करवाना चाहती है।

जहां एक तरफ बीजेपी इस बार सबसे ज्यादा हैलीकॉप्टर इस्तेमाल कर सकती है वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस भी पिछली बार से ज्यादा हैलीकॉप्टर किराए पर ले रहे हैं। दिग्गज नेताओं की रैपिड रैलियों के लिए लगभग सभी पार्टियां हैलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती हैं। जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ेंगी तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है। हालांकि कंपनियों ने अब तक किसी भी पार्टी के साथ सौदा पक्का होने की पुष्टि नहीं की है। ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंच सकें इसलिए राजनीतिक पार्टियां हैलीकॉप्टरों से रैलियां करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मैगजीन ने माना भारत का लोहा, दुनिया के आठ ताकतवर देशों की लिस्ट में भारत का नाम

एयरलाइंस सूत्रों की मानें तो बीजेपी करीब दर्जनभर से ज्यादा हेलिकॉप्टर किराए पर लेने का विचार कर रही है। जबकि सपा छह से लेकर आठ हेलीकॉप्टर ले सकती है। कांग्रेस चार से लेकर छह और बसपा पांच से छह हेलीकॉप्टरों किराए पर ले सकती है। बड़ी-बड़ी पार्टियों के अलावा कुछ छोटी क्षेत्रीय पार्टियां भी हैं जो हैलीकॉप्टर किराए पर ले सकती हैं। चॉपर्स कंपनियों की मानें तो कई नेता उनके संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि अगले महीने तक डील पक्की हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि के मुकदमे दायर करने पर जयललिता को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार

सूत्रों की खबर के अनुसार सभी पार्टियां ट्विन इंजन के चॉपर्स की ज्यादा डिमांड कर रही हैं। क्योंकि सुरक्षा के हिसाब से बहुत अच्छे होते है। इस चॉपर में दो इंजन होते हैं। जिससे एक खराब हो गया तो दूसरा काम करता रहेगा। हेलिकॉप्टर्स कंपनियों के अनुसार सिंगल इंजन वाले विमानों का किराया इस बार 90हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये प्रति घंटे तक रहेगा। वहीं ट्विन इंजन वाले चॉपर्स का किराया 1.80 लाख रुपये प्रति घंटे से लेकर 2.25 लाख रुपये प्रति घंटे तक हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  आज से शुरू हो रही है समाजवादी की प्रचार यात्रा, चुनावी रथ पर सवार होंगे सीएम अखिलेश