आगूस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला: विचौलिए ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी, कहा जांच में सहयोग को तैयार

0
आगूस्ता वेस्टलैंड

दिल्ली:

देश और सेना को हिला कर रख देने वाला अगूस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले का बिचौलिया क्रिस्टियन जेम्स मिशेल ने सीबीआई को पत्र लिखकर कहा है कि वह दुबई में भारतीय जांच अधिकारियों से मिलने का इच्छुक है और उसने मुलाकात होने की स्थिति में अपने खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस को वापस लेने की मांग की है।

बीते 25 अगस्त को सीबीआई को लिखे पत्र में उसकी पैरवी कर रही कानून सेवा प्रदाता कंपनी ने कहा कि मिशेल दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में मिलने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे 'आप' नेता आशुतोष, महिला आयोग ने किया तलब, दो थानों में शिकायत दर्ज

खुद के निर्दोष होने का दावा करते हुए मिशेल ने कहा कि उसके पास कुछ ऐसी सूचनाएं हो सकती है जिससे भारतीय अधिकारी इस मामले की जांच में प्रगति कर सकते हैं।

मिशेल के खिलाफ पहले ही गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है। उसने कहा कि पूछताछ के लिए भारत आने का इच्छुक नहीं है क्योंकि उसको डर है कि पूछताछ और आपराधिक मामलों को वापस लेने अथवा आपराधिक सुनवाई के निष्कर्ष तक पहुंचने में बहुत अधिक समय लग सकता है तथा इस दौरान उसे उसकी मर्जी के खिलाफ हिरासत में रखा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: जर्मनी ने भारतीय हाकी टीम को हराया, निशानेबाजी में अभिनव बिंद्रा भी चुके

पत्र में कहा गया है, ‘‘मिशेल ने इस मामले में किसी भी गड़बड़ी में शामिल होने से पूरी तरह से इंकार किया है और खासतौर पर इस मामले से संबंधित किसी भी तरह के अवैध भुगतान लेने अथवा इसमें मदद करने से इंकार किया है।’’ ब्रिटिश नागरिक ने यह भी दावा किया है कि उसके खिलाफ अदालत में दायर आरोप पत्र और गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के संदर्भ में भारतीय अधिकारियों की ओर से उसे सूचना नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  आनंदीबेन के इस्तीफे पर केजरीवाल का तंज- गुजरात में 'आप' से बुरी तरह डरी हुई है बीजेपी