मुम्बई : ये खबर तो आपने सुनी ही होगी की डिज्नी इंडिया भारत में अपन कारोबार समेट सकता है। फ़िल्म लाइन से जुड़ी ये दूसरी खबर भी चौंकाने वाली है। खबर है कि एकता कपूर फिल्म लाइन को बाय बाय कह सकती हैं।एकता कपूर बालाजी फिल्म की प्रमोटर हैं। सूत्रों की माने तो बालाजी जी टेलीफिल्म ने ये फैसला एक के बाद एक बॉलीवुड में उसकी फिल्मों को मिल रही असफलता के बाद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !
हालाँकि बालाजी टेलीफिल्म के बैनर-तले बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुम्बई’ को जोरदार सफलता मिली लेकिन उसकी ताज़ा फिल्मों ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘क्या कूल हैं हम’, और ‘अजहर’ को असफलता का मुंह देखना पड़ा। हालाँकि कंपनी फिल्म बिज़नस को छोड़ने जा रही है इसको लेकर एकता कपूर ने कोई जवाब नहीं दिया है। साल लेकिन 2013 में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दुबारा’, शादी के साइड इफेक्ट (2014) की असफलता के बाद उसने कई फिल्मों का निर्माण रोक दिया था। कंपनी ने स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ समीर नायर के रूप में नया सीईओ भी चुना और अपना डिजिटल स्ट्रीमिंग मंच Alt डिजिटल’ भी लॉन्च किया। सूत्रों की माने तो कंपनी अब अपने टीवी प्रोडक्शन और डिजिटल बिजनेस पर ध्यान दे रही है।