इंतजार हुआ खत्म, 7 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 7

0
इंतजार

इंतजार खत्म! ऐपल फोन के दीवानों को आईफोन 7 का बेसब्री से इंतजार था वो फाईनली खत्म हो गया है। आखिरकार ऐपल ने अपना नया आईफोन 7 लाने का ऐलान कर दिया है। एप्पल ने 7 सितंबर को अपने मेगा इवेंट का एलान कर दिया है। जिसमें ऐपल कंपनी नया आईफोन लॉन्च करेगी। इस नए आईफोन को आईफोन 7 कहा जा रहा है। कंपनी ने 7 सितंबर के इवेंट के लिए इनवाइट भेजे है जिसमें लिखा है, ‘See you on the 7th’

इसे भी पढ़िए :  भूलकर भी क्लिक न करें Gmail का यह लिंक

invite