किर्गिस्तान: चीनी दूतावास में बम धमाका, 1 की मौत, कई के घायल की आशंका

0

किर्गिस्तान स्थित चीनी दूतावास में बम धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों की मौत की खबर है। रशिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बिश्कैक स्थित दूतावास में एक कार गेट तोड़ते हुए अंदर घुस आई, और राजदूत के आवास के सामने धमाका हो गया। कहा जा रहा है कि इस धमाके में कार चालक की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  60 साल के मौलवी ने की 6 साल की बच्ची के साथ शादी, बच्ची ने कहा कि ‘मुझे इस आदमी से डर लग रहा है’