खुला यूपी सरकार का खज़ाना, साक्षी, सिंधू और दीपा को मिलेंगे एक-एक करोड़

0
करो़ड़

2016 रियो ओलम्पिक में दुनिया के सामने भारत का लोहा मनवाने वाली तीन ओलंपिक खिला़ड़ियों साक्षी, सिंधू और दीपा के जज्बे को पूरे विश्व ने देखा और सराहा भी। ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाने वाली और देश को नई पहचान दिलाने वाली ये बेटियों लोगों के लिए एक सीख बन गईं। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियो ओलम्पिक में देश का गौरव बढाने के लिए सम्मान स्वरूप इन खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रूपये का पुरस्कार देने का एलान किया।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्‍ट: कोहली के शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, पहले दिन का स्‍कोर 267/3

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपने सरकारी आवास पर आयोजित लक्ष्मण तथा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार वितरण समारोह में यह घोषणा करते हुए कहा कि रियो ओलम्पिक में देश का गौरव बढाने वाली बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिन्धु महिला पहलवान साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा करमाकर को एक-एक करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  शनिवार से होगा वेस्टइंडीज दौरे का अगाज, बोर्ड एकादश से भिड़ेगी टीम इंडिया