दिल्ली:
शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। दिन में आने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109 अंक की बढ़त के साथ 13 माह के नए उच्चस्तर 28,452.17 अंक पर पहुंच गया।
मासिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार छठी बार बढ़त दर्ज हुई है। अगस्त में सेंसेक्स 401.31 अंक या 1.43 प्रतिशत तथा निफ्टी 147.70 अंक या 1.70 प्रतिशत चढ़ा है। यह नवंबर, 2014 के बाद इनमें मासिक वृद्धि का सबसे लंबा सिलसिला है।
चालू वित्त वर्ष में सेंसेक्स अभी तक 3,110.31 अंक या 12.27 प्रतिशत चढ़ चुका है।
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 390.63 करोड़ रपये के शेयर खरीदे।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 28,532.25 से 28,363.10 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 109.16 अंक या 0.39 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ। यह 22 जुलाई, 2015 के बाद सेंसेक्स का सबसे उंचा स्तर है। इससे पिछले दो सत्रांे में सेंसेक्स 560.76 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 16 माह बाद 8,800 अंक के स्तर के पार 8,819.20 अंक तक जाने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया और अंत में 41.85 अंक या 0.48 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,786.20 अंक पर बंद हुआ।