बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक नयी जर्नी की शुरुआत करने वाली हैं। जी नहीं वो किसी यात्रा पर नहीं जा रही हैं। बल्कि उन्होने हॉलीवुड में अपने करियर की जर्नी शुरू करने जा रही हैं। सोनम ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात का एलान किया है कि उन्हें यूनाइटेड टेलेंट एजेंसी ने सभी क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व के लिए चुना है।
Super duper chuffed to sign on with #unitedtalentagency ! I know this is going to be an epic… https://t.co/wrm1LAoHHT
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 1, 2016
Super chuffed to be signed on by UTA ! #unitedtalentagency@deadline
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) September 1, 2016
हॉलीवुड में कपूर कोई पहला नाम नहीं है इससे पहले सोनम के पापा भी हॉलीवुड में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ से अपनी एक्टिंग के जरिये कई दिल जीत चुके हैं। दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब सोनम भी हॉलीवुड अपने जलवे बिखेरने की तैयारी में हैं।
फिलहाल सोनम अपनी नयी फिल्म ‘वीरे दी वैडिंग’ की शूटिंग में बिज़ि हैं।