प्रियंका चोपड़ा के पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन वाले बयान पर रामदेव बाबा ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों को, सीरियल को हर तरह से बैन कर देना चाहिए। जब देश का और राष्ट्र का मामला है तो उसमें सब लोग एकमत होने चाहिए।
क्योंकि फिल्म कलाकार जो एक्टिंग करते है, इनको ज्यादा समझ नहीं होती है। इसलिए ऐसे मुद्दों पर फिल्मी कलाकारों को बोलने से बचना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने पाक कलाकारों के समर्थन की बात कही थी, जिसके बाद देसी गर्ल का देशभर में चौतरफा विरोध हो रहा है। इसके अलावा रामदेव बाबा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों के अड्डे खत्म करने के बाद अब सरकार को इन आतंकियों के आका को मारना चाहिए। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद, मसूद अजहर और सलाउद्दीन को उनके घर के भीतर घुस कर मारना चाहिए।
मंदिर को लेकर गरमाई राजनीति पर रामदेव का कहना है कि राम मंदिर आस्था का मुद्दा है, राजनीतिक मुद्दा नहीं है। इस मुद्दे को आपस में बातचीत के द्वारा सुलझा लेना चाहिए। राम सेकुलर हैं। इनका किसी धर्म और समुदाय से नहीं बल्कि यह सभी के हैं।