पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के निशाने पर अब भारत की बड़ी तेल रिफाइनरी है। खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आईएसआई के कुछ एजेंट्स इन दिनों भारतीय तेल रिफाइनरी में फोन कर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी जासूसों के कुछ ऐसे ही कॉल्स को पकड़ा है, जिनमें वे खुद को भारतीय खुफिया एजेंसियों का नुमाइंदा बताकर इन रिफाइनरियों में अधिकारियों को फोन कर महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा रहे थे। इनमें से कुछ कॉल्स भारत के बाहर से थे। कुछ कॉल देश के भीतर से भी किए जाने की बात भी सामने आई है।
आईएसआई की इस नापाक कोशिश के बाद देश में सीमावर्ती राज्यों की तेल रिफाइनरियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। उरी पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब वह लगातार भारत में आतंकवादी हमले कराने की कोशिश में जुटा हुआ है।