बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया! महेश भट्ट को धमकी देने वाले के डॉन बबलू श्रीवास्तव से कनेक्शन का शक

0
महेश भट्ट

फ़िल्मकार महेश भट्ट को कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘जबरन वसूली’ के लिए धमकी दी है। उसने उनकी बेटी आलिया भट्ट को गोलियों से भून देने की धमकी दी गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लखनऊ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप साहू बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम को राहुल गांधी ने बताया ठीक लड़का, कहा- लेकिन वह कुछ कर नहीं पाया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आरोपी संदीप साहू से पूछताछ कर रही और उसके डॉन बबलू श्रीवास्तव के साथ कनेक्शन को तलाश रही है। बता दें, कि माफिया बबलू श्रीवास्तव यूपी के बरेली सेंट्रल जेल में में बंद है। एसटीएफ की टीम इस मामले में बरेली जेल में बंद बबलू से भी पूछताछ कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में सवास्थ्य सेवा का हाल, 893 मरीजों पर सिर्फ 1 डॉक्टर

बता दें, कि यह धमकी 26 फरवरी को दी गई थी। मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में महेश भट्ट को फिरौती के लिए कॉल आने के बाद मामला दर्ज करवाया गया था।

वहीं बता दें कि, शुरुआत में तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा और मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में उस शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर कहा कि वो इस धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें…धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी है। बुधवार की रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और भट्ट परिवार का बयान भी रिकॉर्ड कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही