अब मेरठ में PNB के ATM से निकला 2000 का चूरन वाला नोट!

0
नकली नोट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब पंजाब नैशनल बैंक के ATM से 2000 के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। SBI की ही तरह इस ATM से भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कि जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नोट निकले हैं। स्कूल टीचर सुनील दत्त शर्मा ने बाताया कि उन्होंने मेरठ की ही पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में नोट जमा करा दिए हैं। शहर के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि तेजगढ़ी इलाके के ATM से 2000 के 5 नोट निकाले जिनमें से एक नकली निकला। नोट के नकली होने का उन्हें एक दिन बाद पता चला। उन्होंने कहा कि पहले मैंने बैंक से फोन पर संपर्क किया और बाद में खुद जाकर इसके लिए एक एप्लीकेशन दी।

इसे भी पढ़िए :  अब आरएसएस ने लोगों से कहा, नकली गोरक्षकों का भंडाफोड़ करें

उनकी शिकायत पर पीएमबी ने ऐक्शन लेते हुए जांच के तहत एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। मेरठ के फतेह उल्लाहपुर प्राइमरी स्कूल में टीचर सुनील ने बताया कि 24 फरवरी को मैं शहर के तेजगढ़ी इलाके के पीएनबी के एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गया था। एटीएम से 2000 के 5 नोट निकले जो मैं घर लेकर चला गया। इनमें से एक नोट मैंने दूधवाले को दिया लेकिन वह उसे यह कहते हुए अगली सुबह (25 फरवरी को) वापस कर गया कि मैंने नकली नोट दिया है। शर्मा ने तुरंत बैंक के टोल-फ्री नंबर पर इसकी शिकायत की तो उनसे इस बात की जानकारी बैंक खुलने पर बैंक अधिकारियों को देने को कहा गया। 25 और 26 फरवरी को बैंक बंद होने के कारण शर्मा ने 27 फरवरी (सोमवार) को बैंक में जाकर इसकी शिकायत की। बैंक अथॉरिटीज का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़िए :  CBSE Results: 12वीं में लड़कियों का जलवा, पहले और दूसरे नंबर पर जमाया कब्जा, रक्षा बनीं टॉपर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse