बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होने आज(गुरुवार) को एक ऐसा ट्वीट किया है जो सबके लिए एक मिसाल है। उन्होने अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की है जिसके जरिये एक मेसेज दे रहे हैं।
T 2449 – #WeAreEqual .. and #genderequality … the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017
उनका ये संदेश अपनी संपत्ति को लेकर है। जिसमें वो कहा रहे हैं कि वह जो कुछ भी छोड़ कर जाएंगे, यानि अपनी संपत्ति से संबंधित वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर बराबर बांट दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा की है कि जेंडल इ्क्वालिटी (लिंग समानता) के वह पक्षधर रहे हैं, इसलिए वह बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करते हैं।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस ऐक्टर के ट्विवटर पर तकरीबन 25 मिलियन फॉलोअर हैं। जिस शख्स के करोड़ों फैन हों, वह खुद अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री आशा पारेख के फैन हैं। अमिताभ बच्चन की 20 फिल्में फ्लॉप होने के बाद पहली हिट आई थी। इस फिल्म का नाम था ‘जंजीर’। सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए इस ऐंग्री यंग मैन को 1984 में पद्मश्री और 2001 में पद्म भूषण सरीखे सम्मानों से नवाजा गया।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर