Use your ← → (arrow) keys to browse
PNB की मंगल पांडे नगर ब्रांच के मैनेजर मुकेश कुमार का कहना है, ‘हम मानते हैं कि ATM में कैश डालने के लिए हमें आउटसोर्सिंग की जरूरत पड़ती है लेकिन जिस नोट का जिक्र हो रहा है वह कई हाथों से गुजरा है और शिकायतकर्ता को यह नोट अगले दिन किसी और (दूधवाले) से मिला। इसीलिए हमें शिकायतकर्ता के इस दावे पर शक है कि हमारे ATM से नकली नोट निकला है।’ इस मामले में अब तक कोई पुलिस कंप्लेन दर्ज नहीं की गई है। गौरतलब है कि 6 फरवरी को साउथ दिल्ली के संगम विहार में एक ATM से चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के चूरन वाले 2000 रुपये के नोट निकले थे। इसके बाद SBI के ही एक ATM से 2000 के नोट की फोटोकॉपी निकलने की खबर भी आई थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse