बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को बीबीसी चैनल अर्थ ‘फील लाइव’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। चैनल की लॉन्चिंग पर इस दौरान करीना काफी हॉट और खूबसूरत लग रहीं थी। करीना ने इस दौरान डिजाइनर निखिल थंपी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी हुई थी।
आपको बता दें कि यह चैनल Sony Pictures Networks India (SPN) और BBC Worldwide ज्वॉइंट वेंचर है। लॉन्च के दौरान करीना ने अपने ग्लैम लाइफ के कुछ राज भी बताए। उन्होंने कहा कि वह वाइल्डलाइफ और नेचर से बेहद प्यार करती हैं। करीना ने यह भी कहा कि वह एक खुश मिजाज इंसान हैं इसलिए सोनी बीबीसी अर्थ का कंटेन्ट उनकी पर्सनैलिटी के साथ काफी मैच करता है।
बता दें कि करीना जब प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने इस चैनल का प्रोमो शूट किया था। बीबीसी अर्थ को 39 देशों में प्रसारित किया जाएगा। लॉन्च पर करीना सिल्वर ड्रेस में स्टनिंग लग रहीं थीं। एक दम मिस अर्थ जैसी! करीना कपूर खान जब प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें नए चैनल बीबीसी अर्थ का ब्रांड अंबैसडर बनाया गया था। करीना ने इसके लिए ऐड शूट भी कर लिया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें- करीना चैनल के चैनल का ब्रांड एंबेस्डर बनने से क्यों नहीं थे खुश?