देश के उपराष्ट्र पति के तौर पर आज मोहम्मंद हामिद अंसारी का कार्यकाल खत्मल हो रहा है। इस मौके पर राज्य सभा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘दोनों सदनों की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। संविधान के मर्यादाओं के अनुकूल आपका निर्देश मिलता रहेगा, ऐसी मेरी कामना है।’
इसे भी पढ़िए : हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त गिरे अरुण जेटली, सिर में चोट और बेहोशी के बाद लाया गया दिल्ली
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अंसारी को संबोधित करते हुए यह भी कहा, ‘आपका अपना जीवन एक करियर डिप्लोमैट का रहा। करियर डिप्लोमैट क्या होता है, यह मुझे पीएम बनने के बाद ही समझ आया। क्योंकि उनके हंसने का अर्थ क्या होता है, उनके हाथ मिलाने का अर्थ क्या होता है…वह तुरंत समझ नहीं आता है। क्योंकि उनकी ट्रेनिंग वही होती है। मगर इस कौशल का उपयोग 10 साल यहां जरूर हुआ होगा…सबको संभालने में उस कौशल का लाभ इस सदन को मिला होगा।
































































