दिल्ली:
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक जांच की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जबसे उन्होंने देश की सत्ता संभाली है, उनके विरोधी राजनीतिक बदले के शिकार हो गए हैं ।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शंकर सिंह वाघेला या वीरभद्र सिंह का मामला ले लीजिए। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहां उस दिन छापेमारी की गई जिस दिन वह अपनी बेटी की शादी कर रहे थे।’’ माकन ने कहा, ‘‘जबसे वह प्रधानमंत्री बने हैं, आप यह नहीं कह सकते कि इनमें बदले की भावना नहीं है।’’ कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सीबीआई में गुजरात से लगभग सात आईपीएस अधिकारी लाए गए हैं।
माकन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे प्रधानमंत्री द्वारा बदले की भावना से काम करने के आरोपों को खारिज करने के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी या परिवार के खिलाफ जांच करने के लिए उनकी सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं।
मोदी ने सीएनएन-न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं 14 साल तक एक राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं। इतिहास गवाह है कि मैंने राजनीतिक कारणों की वजह से कभी कोई फाइल नहीं खोली।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं है। केंद्र में सरकार बने ढाई साल हो गए। सरकार की तरफ से कोई फाइल खोलने के निर्देश नहीं हैं।’’
































































