कश्मीर में अब पेलेट गन की जगह मिर्ची के गोले का होगा इस्तेमाल

0
पेलेट गन

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कश्मीर में विवादित पेलेट गन के विकल्प के तौर पर गंभीर परिस्थितियों में भीड़ को काबू करने के लिए मिर्ची के गोले (PAVA) इस्तेमाल करने पर मुहर लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को ऑल पार्टी डेलिगेशन की अध्यक्षता करने से पहले उन्होंने पावा शेल के इस्तेमाल वाली फाइल को मंजूरी दी।

सूत्रों ने बताया कि रविवार को कश्मीर घाटी में 1,000 मिर्ची के गोले भेज दिए जाएंगे। गृहमंत्री ने 24-25 अगस्त को अपनी दो दिनों की कश्मीर यात्रा के दौरान भी कहा था कि सुरक्षा बलों को पेलेट गन के विकल्प के तौर पर कुछ दिया जाएगा, जिससे भीड़ को काबू किया जा सके और पत्थरबाजों से निपटा जा सके। उन्होंने कहा था कि पेलेट गन का इस्तेमाल बहुत ही गंभीर परिस्थिति में ही किया जाएगा। PAVA के इस्तेमाल का सुझाव गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में बनी सात सदस्यीय कमिटी ने दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सूचना तकनीक मंत्रालय ने दी सलाह, ‘ब्लू व्हेल’ के खिलाफ चलाएं जागरुकता अभियान

कश्मीर घाटी में पेलेट गन के इस्तेमाल से कुछ प्रदर्शनकारियों की आंख में गंभीर चोट लगने से कई लोगों की रोशनी जाने के बाद यह कमिटी बनाई गई थी। आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में तनाव है। पावा शेल मिर्ची के गोले हैं जिनसे टारगेट को ज्यादा नुकसान नहीं होता है। इन गोलों को किसी टारगेट पर दागे जाने से वह कुछ मिनटों के लिए एकदम स्थिर हो जाता है और कुछ कर नहीं पाता है। पावा शेल्स का ट्रायल लखनऊ के CSIR लैब में एक साल से चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर अलगाववादियों से बात नहीं करेगी बीजेपी सरकार