अजय देवगन के बाद अब बॉलिवुड के इन सितारों पर बरसे कमाल खान

0
कमाल खान

शिवाय को लेकर अजय देवगन पर निशाना साधने वाले फिल्म क्रिटिक कमाल खान अब पूरे बॉलिवुड पर भड़क गए हैं। कमाल ने दावा किया है कि बॉलिवुड वाले उन पर अपनी फिल्म की तारीफ के लिए दबाव डालते हैं। कमाल ने पूरे बॉलिवुड को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि वह अपनी मनमर्जी के रिव्यू देंगे और ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

कमाल ने खासतौर पर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘ब्रदर रेमो डिसूजा आपकी औकात नहीं है, मेरे खिलाफ ऐक्शन लेने की। आपने मुझसे अपनी बकवास फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ का अच्छा रिव्यू देने की रिक्वेस्ट की थी। मैंने तुम्हारे लिए ‘बीट पे बूटी’ डांस भी किया। लेकिन मैंने अच्छा रिव्यू नहीं दिया, तो तुम मेरे खिलाफ ऐक्शन लोगे।’

इसे भी पढ़िए :  ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज पर 4 राज्यों में हंगामा

कमाल खान यहीं नहीं रुके उन्होंने बॉलिवुड वालों को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, ‘मैं अकेला ऐसा क्रिटिक हूं, जिसकी वजह से फिल्मवाले परेशान हो जाते हैं और उनकी रातों की नींद उड़ जाती है। मैंने तुषार और एकता कपूर की फिल्मों के भी खराब रिव्यू दिए, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा।’

कमाल ने लिखा, ‘जब मैं अपने लोगों- अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्मों के खराब रिव्यू दे सकता हूं, तो मैं किसी और की परवाह क्यों करूं।’

कमाल आर खान ने स्वीकार किया कि वह पैसे लेकर फिल्मों की पब्लिसिटी करते हैं, लेकिन फिर उन फिल्मों का रिव्यू नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘शोरगुल’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें 10 से 12 लाख रुपये मिले थे। केआरके ने कहा कि उन्होंने करण जौहर से पैसे नहीं लिए हैं और कुमार मंगत को टालने के लिए पैसे लेने की बात कही थी। कुमार का कहना है कि कुमार उनके अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने मंगत के साथ दो फिल्में भी प्रड्यूस की हैं। उन्होंने अपने नाम कुमार मंगत का चेक भी दिखाया। हालांकि उनका कहना है कि मंगत ने उनकी बातचीत रेकॉर्ड कर उन्हें धोखा दिया है और अब वह किसी से भी फोन पर बातचीत नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  फिर सुर्खियों में आई सोफिया हयात, पति के साथ इंस्टाग्राम पर ड़ाला बेडरुम का विडियो

इसके अलावा केआरके अजय देवगन पर जमकर बरसे और बोले कि बॉलिवुड में आने से पहले अजय देवगन की औकात दो कौड़ी की नहीं थी और बॉलिवुड ने उन्हें अरबपति बनाया, पर उनका यहां से केवल पैसों का रिश्ता रहा है, इमोशनल रिश्ता नहीं। केआरके ने दावा किया कि ‘ऐक्शन जैक्शन’ फ्लॉप होने के बाद उनका प्रड्यूसर कंगाल हो गया, पर अजय ने उसकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने यह भी दावा किया कि यश चोपड़ा की मौत के बाद सबने उनसे ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने को कहा, पर वह कोर्ट में चले गए और चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ के साथ अपनी फिल्म रिलीज की। उनकी ‘सन ऑफ सरदार’ थोड़ी चल गई तो अब वह करण जौहर के साथ भी यही कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत में फिल्मकारों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं: प्रकाश झा