सेंसर बोर्ड पर भड़कीं राखी सावंत, कहा मैं कोई पॉर्न स्टार नहीं

0
राखी सावंत

आइटम गर्ल से एक्ट्रेस बनी राखी सावंत की फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। लेकिन रिलीज़ से पहले ही ये विवादों में घिर गयी है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से जहां पूरी यूनिट सेंसर बोर्ड से काफी नाराज़ है तो वहीं ड्रामा क्वीन राखी का गुस्सा तो सातवें आसमान पर है।

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा से मिले सलमान, गर्लफ्रेंड लुलिया भी थीं साथ

फिल्म में राखी मुख्य भूमिका में हैं, और उन्होने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी पर आरोप लगाया है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। राखी इस मामले में सनी लियोनी को भी बीच में घसीट लाईं। उन्होने कहा मैं ना तो किसी बाहर देश से आयी हूँ और ना ही मैं कोई पॉर्न स्टार हूँ। वीडियो में देखिये और क्या क्या बोलीं राखी।

इसे भी पढ़िए :  ‘कमल हासन’ सितंबर तक कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान!

काफी समय से सेंसर बोर्ड किसी ना किसी फिल्म को लेकर विवादों में घिरा ही रहता है। राखी की फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ का ट्रेलर लॉंच हो चुका है फिल्म में राखी के अलावा अमित मेहरा, जिमी शर्मा और सानिया पननु भी नज़र आएंगे।

इसे भी पढ़िए :  राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को लेकर भड़कीं एनपीसी नेता, कहा- माफी मांगें वरना हम जूतों से पीटेंगे