भारत जल्दबाजी में पाकिस्तान और चीन से विवादित मुद्दों पर बातचीत ना करे: शशि थरूर

0
शशि थरूर

 

दिल्ली:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज यहां कहा है कि भारत को चीन से सीमा विवाद और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए जबकि इन देशों से सामान्य मुद्दों पर बातचीत सामान्य ढंग से जारी रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाक गोलीबारी में घायल BSF जवान गुरनाम सिंह शहीद

थरूर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर और चीन से सीमा विवाद पर बातचीत में तनाव से बचना चाहिए जबकि अन्य मामलों में सामान्य ढंग से वार्ता का सिलसिला जारी रखना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के व्यापारी पारसमल लोढ़ा ने खोले चौंकेने वाले राज, 30% पर बदले कई नेताओं के नोट, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का समाधान हाथों हाथ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जल्दबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से पिछले कुछ सालों में तनाव बढा है। थरूर ने कहा कि बलुचिस्तान मुद्दें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता के बीच नहीं बोलना चाहिए था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीेच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू

इससे पहले थरूर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा राजनैतिक फायदे के लिए भारत के इतिहास को ‘हाईजेक’ करना चाहती है।