भारत और तीन अन्य सदस्य देशों द्वारा सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद पाकिस्तान का प्रतिक्रिया आया है। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह नवंबर में कार्यक्रम का आयोजन करेगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के 19वें सम्मेलन का आयोजन करेगा। रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक जकारिया ने कहा कि उन्हें भारतीय विदेश मंत्रालय के ट्वीट से यह जानकारी मिली है कि भारत सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होगा।
जकारिया ने भारत के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है। उन्होंने कहा, ”हमें भी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, भारत की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है।” जकारिया ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है और इलाके के लोगाें के हित में लगातार काम करता रहेगा।