आधार कार्ड की टैगलाइन से हटा ‘आम आदमी का अधिकार’,

0

नई दिल्ली। कल तक आप अपने आधार कार्ड पर एक टैगलाइन लिखी देखते थे। जिसमें लिखा होता था- आम आदमी का आधार, लेकिन अब जो आधार कार्ड नए बनने वाले हैं, उनमें आपको ये टैगलाइन देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि आधार कार्ड की टैगलाइन अब बदल चुकी है। आधार कार्ड पर अब लिखा होगा- ‘मेरा आधार मेरी पहचान’ यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (UIDAI) ने इस संबंध में वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय को चिट्ठी लिखी है। 28 जून को लिखी इस चिट्ठी में कहा गया है कि आधार कार्ड की टैगलाइन को बदल दिया गया है। अश्विनी कुमार ने टैगलाइन बदलने के लिए पीएमओ को याचिका दी थी।

इसे भी पढ़िए :  तो अंग्रेजों के साथ किए 127 साल पुराने इस संधि की वजह से अकड़ दिखा रहा है चीन ? जानिए सीमा विवाद की पूरी कहानी