कोबरापोस्ट NEWSROOM LIVE- मेट्रो में बुर्के पर बैन का सच

0

Live

दिल्ली मेट्रो जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती है, वहीं कुछ महिलाओं के लिए मेट्रो की चौकसी का तरीका मुसीबत बना हुआ है। दरअसल मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF का है। पिछले दिनों चैंकिग के दौरान जब CISF ने एक महिला से उसका हिजाब उतरवाया, तो इस छोटी सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया। हद तो तब हो गई जब उस महिला ने इस घटना को सोशल साइटों पर वायरल किया और देशभर से लोगों की राय मांगी। जिसके बाद लोगों ने इस घटना को CISF की बदतमीजी करार दिया। आखिरकार ये बात CISF तक भी पहुंच ही हई और CISF को इस बाबत मीडिया के सामने जवाब देना पड़ गया। इस मुद्दे पर एक बड़ी बहस भी छिड़ गई है। कोबरापोस्ट NEWSROOM LIVE में देखिए मेट्रो में बुर्के पर बैन का सच

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में मुंबई हमले के अपराधियों के खिलाफ अदालत ने की कार्रवाई, देखिये कोबरापोस्ट NEWS ROOM LIVE