हमारे देश में सामान्यतया टीचर्स के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। लेकिन एक टीचर ऐसा भी है जो हमेशा पुलिस की वर्दी पहन कर स्कूल जाता था। उत्तर प्रदेश के फ़तेहाबाद के जूनियर हाईस्कूल सरौली के मास्टर साहब, हमेशा पुलिस की वर्दी पहन कर स्कूल जाया करते थे। इसकी वजह ये थी कि स्कूल जाने का रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता था। अपराधियों और डाकुओं से बचने के लिए मास्टर साहब पुलिस की वर्दी का सहारा लेते थे।हालांकि अब ये रिटायर हो चुके हैं।
इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर
ये किस्सा है शिक्षक यासीन खान का। वह चार साल तक जूनियर हाईस्कूथल सारौली गुर्जर फतेहबाद में रहे। वैसे तो यासीन आगरा शहर के रहने वाले हैं। लेकिन सुबह-सवेरे बस से फतेहबाद तक जाते थे। बस से उतरकर वहां एक जानने वाले के यहां खड़ी अपनी साइकिल उठाकर स्कूल के लिए जाते थे।
आगे पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें