टीचर, जो पहनता है पुलिस की वर्दी – सच आपको हैरान कर देगा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईबीएन लाइव की खबर के मुताबिक यासीन बताते हैं कि मुख्यह सड़क से स्कूठल का रास्तास करीब 16 किमी का था। लेकिन पूरा रास्ताै जंगल से होकर जाता था। स्कूरल भी यमुना नदी की तलहटी में बना हुआ था। गांव मध्यू प्रदेश और राजस्थाहन की सीमा से लगा हुआ था। याद करते हुए यासीन बताते हैं कि खासतौर से बाजरे की फसल तैयार होने के दौरान जंगल में अपरहण की वारदातें बढ़ जाती हैं। फसल की ऊंचाई करीब 10 से 12 फुट तक होती हैं। बदमाश फसल के बीच आराम से छुपकर बैठ जाते हैं। राजस्थाेन या मध्य प्रदेश में पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद बदमाश इसी गांव में आ जाते थे। ऐसे ही बाजरे की फसल के दौरान ही एक बार जंगल में मुझे एक युवक मिला। वह लंगड़ा कर चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को वोटर, चुप रहता है लेकिन चुनाव परिणाम में सबको चौंकाता है

पास आने पर उसने गांव के बाहर सड़क पर छोड़ने की मदद मांगी। घायल होने के चलते मैंने उसे सड़क के पास ही प्राथमिक स्वाकस्य् म केन्द्र पर छोड़ दिया। थोड़ी दूर बाजार में चलने पर अचानक से आई पुलिस की गाड़ी ने मुझे रोक लिया। उस लंगड़े युवक के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। बाद में मुझे पता चला कि वह एक बड़ा बदमाश था। जंगल में बदमाशों की हलचल भी बढ़ गई थी। तभी मुझे खाकी वर्दी का ख्या ल आया।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा, छात्रों को देगी क्रेडिट कार्ड

सड़क से स्कूल और स्कूदल से सड़क पर आने-जाने के दौरान मैंने पुलिस की वर्दी पहननी शुरू कर दी। जिसका फायदा यह मिला कि जंगल में कई बार गलत दिखने वाले व्यबक्तिौ मिले। बदन पर पुलिस की वर्दी देखकर पूछ लेते थे कि पुलिस में हो क्या। टोका-टाकी जरूर करते थे, लेकिन कोई कुछ कहता नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  गैस लीक मामले में NGT ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse