सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु भेजे गए गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक वापस अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सभी विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जाता है कि सभी विधायक पिछले कई दिनों से कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रिसॉर्ट में ठहरे थे। आज सुबह अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंचने के साथ ही इन सभी विधायकों को बस में बिठाकर आणंद के नीरजानंद रिसॉर्ट के लिए रवाना कर दिया गया। सभी विधायक मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान तक इसी रिसॉर्ट में रहेंगे।
गौरतलब है कि पार्टी ने अपने विधायकों की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए बेंगलुरु भेज दिया था। इस बार के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल की प्रतिष्ठा दांव पर मानी जा रही है। बीजेपी ने तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा हाल ही में पार्टी से बागी हुए कांग्रेस नेता बलवंत सिंह राजपूत को भी बीजेपी ने अपनी पार्टी का टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने राजपूत को मैदान में उतारकर कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल के लिए सीधी चुनौती पेश कर दी।