देखिए वीडियो – पलक झपकते ही ढह गई बहुमंजिला इमारत, दो मरें, दर्जनों लापता

0
इमारत

तेल अवीब में एक बहुमंजिला इमारत पलक झपकते ही ढह गई. इजराइली अधिकारियों ने बताया कि एक क्रेन इमारत के छत के उपर गिर पड़ी जिसकी वजह से हादसा हुआ.राहत और बचाव कार्य के मुखिया ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, 18 लोग घायल हुए हैं, जबकि दर्जनों अब भी लापता हैं. देखिए वीडियो

इसे भी पढ़िए :  US Poll: नासा एस्ट्रोनोट ने डाला स्पेस स्टेशन से अपना पहला वोट