पोंटिंग ने कहा, ‘हरभजन सिंह मेरे सबसे बड़े दुश्मन, अब भी मुझे सपने में डराते हैं’

0
पोंटिंग

आप सब ने खबरों में बहुत बार पढ़ा होगा सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर शेन वार्न के सपनों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आकर छक्का जड़ते हैं और उन्हें डराया करते है। और अब रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ खेले अपने मैचों का अनुभव शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया जब मैं भारत के खिलाफ मैदान में उतरता था तो मेरे सबसे बड़े दुश्मन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हुआ करते थे।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड से पहला वनडे आज, धर्मशाला में खेला जाएगा डे-नाइट मैच

दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अपना नाम शुमार रखने वाले रिकी ने इस बात का खुलासा किया कि जब मैं भारत के खिलाफ खेलता था तो मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत हरभजन सिंह को खेलने में आती थी। मुझे आज भी उनके बुरे सपने आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग को कहा अलविदा, तय किया अपना अगला लक्ष्य

गौरतलब है कि हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग को 10 बार आउट कर चुके हैं। रिकी पोंटिंग को उनके गृहराज्य तस्मानिया ने अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाया है। वे भारत में अपने गृहराज्य के उच्चस्तरीय व्यावसायिक संबधों और शिक्षा से संबंधित कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आए हैं।

इसे भी पढ़िए :  चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली! कहा- पूरी तरह फिट होने पर ही उतरूंगा फील्ड पर