राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘आप’ नेता आशुतोष को 8 सितंबर को आयोग मुख्यालय में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। आयोग को उम्मीद है कि आशुतोष कायरता दिखाकर वकील से जवाब भेजने की बजाय खुद हाजिर होकर आयोग के सवालों का सामना करेंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने आशुतोष को उनके विवादित ब्लॉग को लेकर तलब किया है। ब्लॉग में उन्होंने एक आपत्तिजनक सीडी को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुए लिखा था कि यह सहमति से किया गया था और इस तरह उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने आशुतोष की हरकतों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह आशुतोष पहले ब्लॉग और अब ट्वीट कर रहे हैं, ऐसे में हम उनसे सवाल तो करेंगे ही। लेकिन पहले वो हाजिर तो हों।उन्होंने कहा कि आयोग ने व्यापक हित में इस पर गौर किया क्योंकि हमें लगता है कि दिल्ली में शासन करने वाली पार्टी और जिस पार्टी के सदस्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा की गई घटनाओं में आरोपी रहे हैं उस पार्टी के एक प्रवक्ता के तौर पर उन्हें इस तरह का ब्लॉग नहीं लिखना चाहिए था जिससे पितृसत्ता और स्त्री द्वेष की बू आती है।
































































