रविवार को युवराज सिंह ने अपने फ़ैशन लाइन ‘YWC फ़ैशन‘ को लॉंच किया जिसमें फिल्मी सितारों के साथ साथ क्रिकेट की दुनिया की मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी कहीं नज़र नहीं आए, और जब युवी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने काफी मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि धोनी मैच में बिजी है और वो उनका फोन भी नहीं उठाते हैं। पिछले कुछ दिन पहले खबरें आयी थी कि माही और युवी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
खैर इस मौके पर युवी ने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया उन्होने कहा वो और उनकी मंगेतर हेजल कीच दिसंबर में सहदी कर लेंगे। गौरतलब है कि ऑन दोनों ने साल 2015 में सगाई की थी। और एक साक्षात्कार के दौरान दोनों ने बताया था, ‘उनकी शादी हिंदू और सिख दोनों रिवाजों से होगी। हमने फैसले किया है कि हम लोग संगीत सेरेमनी के बाद सिख और हिंदू रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।’
युवराज की क्लोदिंग लाइन ‘YWC फ़ैशन’ की लांचिंग पर ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सुशील कुमार और भारतीय हॉकि टीम के कप्तान पी श्रीजेश ने भी यूवी की क्लोदिंग लाइन को पहनकर रैंप वॉक की।