सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर युवराज का बनाया मजाक, युवी ने दिया करारा जवाब

0
सानिया मिर्जा

क्रिकेट की दुनिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह की मुलाकात भारत-बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच में अपने एक हमशक्ल से हुई। जिसके बाद युवी ने अपने हमशक्ल के साथ फोटो खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

https://twitter.com/BCCI/status/875403180984737799?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fsania-mirja-takes-dig-on-yuvraj-singh-duplicate-indians-fans-hits-back-1-935947.html

बीसीसीआई के बाद अब भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने भी युवराज सिंह की फोटो ट्वीट करके उनका मजाक बनाया।

इसे भी पढ़िए :  भगवंत मान ने ट्विटर पर मोदी को घेरते हुए लिखा ‘तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे श्मशान दूंगा’, पढ़िए फिर क्या हुआ

https://twitter.com/MirzaSania/status/875421799252676608?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fsania-mirja-takes-dig-on-yuvraj-singh-duplicate-indians-fans-hits-back-1-935947.html

जिसपर युवराज ने भी ट्वीट किया। उस फोटो को शेयर करते हुए सानिया मिर्जा ने लिखा कि दोनों एक जैसे लग रहे हैं। इसपर युवराज सिंह ने लिखा, ‘ईह, नो मिर्ची।’

युवराज सिंह की यह फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है, ‘YUVSTRONG12 X 2′। बीसीसीआई पूछना चाह रही थी कि क्या दो युवराज हो गए हैं ? इसके जवाब में युवराज ने लिखा – ‘नो चांस’।

इसे भी पढ़िए :  वन डे रैंकिंग में कोहली खिसके, धोनी ने मारी बाजी

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/875407918161702912?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fsania-mirja-takes-dig-on-yuvraj-singh-duplicate-indians-fans-hits-back-1-935947.html

खैर युवी की इस तस्वीर को 9 हजार लाइक मिल चुके हैं और एक हजार से ज्यादा बार इसे री-ट्वीट किया जा चुका है, लेकिन युवराज को ऐसा लगता है कि उनके जैसा कोई और नहीं। तभी तो उन्होंने बीसीसीआई के इस ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह दिया।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया में दरार! कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच विवाद?