इंसानियत हुई शर्मसार ! मां ने अपनी मौजूदगी में कराया बेटी का बलात्कार

0
मां ने

इंसानियत को जो शर्मशार कर दे ऐसा मामला सामने आया है। वारदात ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न के गोल्ड कॉस्ट की है। जहां मां ने खुद अपनी 9साल की मासूम बच्ची का बलात्कार करवाया। हैरान करने वाली बात है कि बच्ची के साथ बलात्कार उसकी मां के दोस्त करते थे।

अमर उजाला की खबर के अनुसार 37 साल की मां अपनी 9 साल की बच्ची को प्लेबॉय वाले कपड़े पहना कर अपने दोस्तों से उसका रेप करवाती थी। मासूम को इस घिनौने अपराध का कई बार सामना करना पड़ा है, जिसमें उसका मई 2014 से मई 2015 तक कई बार रेप किया गया है। इतना ही नहीं इस सब में मां ने मासूम को कई बार दर्द की दवाइयां भी दी। बच्ची ने खुलासा किया कि एक बार जब वह उठी तो उसे काले रंग की ड्रेस पहनाई गई थी और एक आदमी के साथ ओरल सेक्स करने को मजबूर तक किया गया।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज आपस में भिड़ेंगे IND और AUS, पहला वन डे आज

मां पर यह भी आरोप है कि उसने दो पुरुषों के साथ पीड़ित मासूम के सामने ओरल सेक्स करके दिखाया। उसके साथ हो रहे दुष्कर्मों का खुलासा तब हुआ जब उसने एक मनौवैज्ञानिक के आगे सारा वाक्या बयां किया। मामला कोर्ट में चला गया है और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि मां कोर्ट की अगली सुनवाई में बेल की अपील कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने रिश्तेदारों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 2 की मौत