दिल्ली:
मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आसमान छूती लोकप्रियता और कांग्रेस की लगातार हार से हताश और निराश राहुल गांधी बौखलाहट के शिकार हो गए है और किसानों के मुद्दे पर जुमलेबाजी कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि किसानों की चिंताओं पर कांग्रेस के शासनकाल के दौरान केवल जुमलेबाजी की गई और वास्तविकता यह है कि उनकी जमीन को हथियाने का काम किया गया । और ऐसे में हमारी सरकार को किसान विरोधी बताने से ज्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि पहले तो 2014 में देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया और फिर कई राज्यों से भी कांग्रेस को उखाड़ कर देश की जनता ने कांग्रेस को अपना फैसला सुना दिया है ।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आसमान छूती लोकप्रियता, केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और कांग्रेस की लगातार हार से हताश और निराश राहुल गांधी बौखलाहट के शिकार हो गए हैं। न तो कांग्रेस पार्टी और न ही राहुल गांधी यह समझ पा रहे हैं कि आखिर इस अवसाद की अवस्था में वे देश के समक्ष एक जिम्मेदार राजनीतिक दल की भूमिका निभायें तो कैसे? केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा-नीत राजग सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है और इसी का परिणाम है कि भाजपा शासित राज्यों में कृषि विकास दर अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे है । इतना ही नहीं कारोबार के अनुकूल माहौल में भी भाजपा शासित राज्य अन्य दूसरे राज्यों से काफी आगे हैं।
जारी