दिल्ली:
टीम इंडिया के मशहूर ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इस वर्ष दिसंबर में अपनी मंगेतर ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी रचाने वाले हैं। खबरों के मुताबिक युवराज सिंह ने कहा है कि शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी।
तारीख को लेकर वे जल्दी ही घोषणा करेंगे। वर्ष 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम योगदान देने वाले युवी और हेजल की सगाई गत वर्ष नवंबर में बाली में हुई थी। दोनों की जोड़ी पर सबका ध्यान तब गया था जब स्पिनर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा के रिसेप्शन में इन दोनों को साथ-साथ देखा था।
ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 293 वनडे मैच खेले हैं। वर्ल्ड कप 2011 में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। युवराज सिंह ने अपना अंतिम टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। फिलहाल वह दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कप्तानी कर रहे हैं जिसका मुकाबला इंडिया ब्लू से होगा।