नई दिल्ली। बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय तारिषी जैन का शव आज यानी सोमवार को ढाका से दिल्ली लाया जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार गुड़गांव में किया जाएगा। तारिषी की मौत पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया है। तारिषी एक छात्रा थी और ढाका छुट्टियां मनाने आई थीं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश तारिषी के परिवार के साथ है। इस आतंकी हमले में 8 इटली, 7 जापान के नागरिकों समेत कुल 20 लोगों की हत्या की गई थी।